Shirdi Sai Rasoi

" भिक्षां देहि "

" हर गुरुवार

चार रोटी

होगी तैयार "

निवेदकः शिरडी साई रसोई दिल्ली

༺꧁:🌹ॐ साई राम 🌹:꧂༻

बाबा ने सदैव यह सुनिशचित  किया कि धन बरसे न बरसे पर कोई रोटी को न तरसे।

🌹 श्री साई जीवनपर्यंत अपने हाथों से खाना बनाकर गरीब लाचार, अनाश्रित और ज़रूरतमन्दों को खिलाते थे ।

बाबा की इसी शिक्षा का अनुसरण करने का प्रयास निरन्तर करते हुए रसोई

🌹हर गुरुवार होंगी 4 रोटी तैयार🌹

के जयघोष के साथ हर गुरुवार को आई.पी.एक्स्टेंशन की लगभग 110 से भी अधिक सोसायटी इसके साथ लकमी नगर, पांडव नगर, शकरपुर, शाहदरा, वैशालीसे इत्यादि क्षेत्रों से रोटी पैकेट्स एकत्रित करती है

🌹इस दिन श्री साई स्वयम भीक्षा वाहन में विराजित होकर प्रत्येक सोसायटी के द्वार से रोटी व अन्य अन्न सामग्री ग्रहण करने जाते हैं।

🌹 यह सेवा अति सरल है इस सेवा में हम अपनी घर की रसोई से 4-4 रोटी के एक/अनेक  पैकेट् बनाकर अपनी सोसाइटी के गेट पर शाम 4 बजे तक रखते हैं।

🌹4 बजे श्री साई भीक्षा वाहन के माध्यम से सभी सोसायटी से रोटी/भीक्षा ग्रहण करते हैं।

🌹शिरड़ी साई रसोई आपके द्वारा दी गयी रोटि को अपने यहॉं बनने वाली अन्य भोजन प्रशाद में सम्मिलित करके बहुत सी जगहों पर (विधवा-बाल आश्रम, कुष्ठ आश्रम, अस्पतालों में अनजान मरीज़, रिकवरी वार्ड और अनाश्रितों को) वितरित करती है।

🌹रसोई द्वारा भोजन प्रशाद वितरण की सेवा सप्ताह में 7 दिन चलती है हमें तो केवल एक दिन गुरुवार को ही इसमें योगदान का सुअवसर मिलता है।

🌹 शिरड़ी साई रसोई* आप सभी से इस सेवा के माध्यम से ज़रूरतमन्दों की सेवा करने के लिए आमंत्रित करती है।

सेवा से सम्बंधित सभी जानकारी, सेवा सहयोग देने हेतु आप

श्रीमति स्नेह शर्मा:    9871844837

श्रीमति वाणी अरोड़ा:    9999335336

जी सम्पर्क कर सकते हैं।

ॐ साई राम 

Annapurna 2

Annapurna 1

Shopping Cart
Play